Nov 02, 2024
Preeti Pandey
इस एक्ट्रेस को हो गया था शादीशुदा अभिनेता से प्यार, परिवार ने नही दी मंजूरी, फिर किया कुछ ऐसा
सायरा बानो ने 16
साल की उम्र में फिल्म जंगली से डेब्यू किया था
इस फिल्म में वह राजेंद्र कुमार के साथ नजर आई थीं, सायरा को अपनी पहली फिल्म में ही अपने को-स्टार से प्यार हो गया था
राजेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों भागने की योजना बना रहे थे, लेकिन नसीम ने उनके रिश्ते पर सवाल उठाया
क्योंकि राजेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और हिंदू भी थे
नसीम ने राजेंद्र कुमार को सायरा बानो से दूर भगाने के लिए एक चाल चली
उन्होंने सायरा के बचपन के क्रश दिलीप कुमार को उनके जन्मदिन पर आमंत्रित किया
दिलीप कुमार और नसीम ने मिलकर सायरा को समझाया कि राजेंद्र कुमार से शादी करना सही नहीं होगा
क्योंकि इससे उनका करियर खत्म हो जाएगा
दिलीप कुमार और उनकी मां की बात सुनने
के बाद सायरा ने राजेंद्र कुमार से रिश्ता तोड़ लिया
बाद में सायरा ने दिलीप कुमार से शादी कर ली जो उनसे 22 साल बड़े थे
ये भी देखें
क्या शिवलिंग पर चढ़ा हुआ जल पीना चाहिए या नहीं क्या होता है सही तरीका?
किस समय चाय पीना शरीर की कर सकता है बद से बदतर हालत?
कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले ने 2025 पर ये क्या कह दिया?
भारत पर फिदा हुआ तालिबान, क्यों कांप गया पाकिस्तान?