शेफाली जरीवाला के आज जन्मदिन पर जानिये उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें
साल 2002 में आई हिंदी एल्बम गीत ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला 2000 के दशक में सेंसेशन बन चुकी थीं।
24 नवंबर 1982 को गुजरात में जन्मी शेफाली ने रातों रात स्टारडम को महसूस कर लिया था,लेकिन वह बहुत जल्द स्टारडम से अलग भी हो गई थीं। उनके दूर होने की वजह उनका हेल्थ इश्यू रहा है।
फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ में बिजली के रोल में दिखी थीं। बाद में उन्होंने पराग त्यागी के साथ डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 5’ के साथ ‘नच बलिए 7’ में भाग लिया था।
'कांटा लगा' के बाद शेफाली को बहुत सी फिल्में ऑफर हुई थीं, लेकिन उन्होंने अपने पिता से पढ़ाई पूरी करने का वादा निभाने के लिए सभी को रिजेक्ट कर दिया।
शेफाली जरीवाला बिग बॉस के घर में भी गई थीं, वो जितने दिन भी घर में रहीं, लोगों का दिल पूरी तरह जीत लिया था।
शेफाली ने बताया कि, ‘कांटा लगा’ गाने के लिए उन्हें 7000 रुपये की फीस मिली थी।
'कांटा लगा' के अलावा शेफाली ने 'कभी आर कभी पार', 'माल भारी आहे' और 'प्यार हमें किस मोड़ पे ले आया' जैसे गानों में डांस किया है।