गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन पर साड़ी के साथ ब्रालेट पहनने पर एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर किया गया ट्रोल
बीते दिन अंबानी फैमिली ने गणेश चतुर्थी पर बप्पा का स्वागत करते हुए ग्रैंड सेलिब्रेशन होस्ट किया था। इस मौके पर तमाम बी टाउन सेलेब्स के साथ दिशा पटानी भी पहुंची थीं।
हॉट डीवा दिशा पटानी अक्सर अपने अट्रैक्टिव लुक के लिए सुर्खियों बटोरती रहती हैं। हालांकि दिशा को कई बार उनके आउटफिट की वजह से ट्रोल भी होना पड़ता है। इस बार एक्ट्रेस अंबानी फैमिली द्वारा होस्ट किए गए गणपति सेलिब्रेशन में ग्लैमरस अंदाज में पहुंच गई।
बी टाउन के तमाम सेलेब्स ट्रेडिशनल लुक में अंबानी घर पहुंचे थे। वहीं दिशा पाटनी के ग्लैमरस आउटफिट को देखकर नेटिजन्स की भौंहें चढ़ गईं।
दिशा पटानी ने अंबानी के गणेश सेलिब्रेशन के लिए एक प्लेन ऑरेंज कलर की सिल्क की साड़ी कैरी की थी जिसे उन्होंने एक अट्रैक्टिव एम्बेलिश्ड ब्रालेट ब्लाउज के साथ स्टाइल किया था।
एक्ट्रेस ने छह गज के सेक्सी ड्रेप और स्टाइलिश ब्लाउज में अपनी कर्वी फिगर खूब फ्लॉन्ट की।
एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ा था और ग्लैम मेकअप के साथ अपने लुक को कंपलीट किया था। हालांकि गणपति पूजा के मौके पर दिशा का ये आउटफिट सिलेक्शन नेटिजन्स के गले के नीचे नहीं उतरा और उन्हें अब इसके लिए ट्रोल किया जा रहा है।
दिशा पटानी के गणपति पूजा में भी रिवीलिंग कपड़े पहनने पर एक यूजर ने लिखा, “ ऐसे फंक्शन में तो ढंग के कपड़े पहन सकती हो.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ पूजा में गई हो ऐसे बॉडी दिखाने की क्या जरूरत है.” वहीं एक और ने लिखा, “ इसे क्या हो गया है, दिशा को गणपति पूजा में तो डिसेंट ब्लाउज पहनना चाहिए था.”
वैसे ये पहली बार नहीं है जब दिशा को उनके आउटफिट के लिए ट्रोल किया गया हो। इससे पहले अंबानी फैमिली के एनएमएसीसी इवेंट में भी रिवीलिंग ड्रेस पहनने पर दिशा ट्रोल हुई थीं।
दिशा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ करण जौहर की फिल्म योद्धा की रिलीज के लिए तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा, दिशा की पहली तमिल फिल्म, सूर्या 42 भी है, जिसमें वह तमिल अभिनेता सूर्या के साथ नजर आएंगीं।