Mar 09, 2023
Priyambada Yadav
आदित्य और मृणाल की क्राइम और थ्रिलर का फुल डोज है ‘गुमराह’, टीजर रिलीज
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म ‘गुमराह’ का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज हो चुका है
फिल्म का टीजर यू-ट्यूब पर रिलीज होते ही, सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है
आदित्य आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द नाइट मैनेजर’ में अनिल कपूर के साथ नजर आए थे,
फिल्म का टीजर देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म पूरी तरह से क्राइम और थ्रिलर पर आधारित है
लगभग एक मिनट के इस टीजर की शुरुआत आदित्य की एंट्री से होती है, आदित्य फोन पर किसी से बदला लेने का वादा करते नजर आ रहे हैं।
मृणाल टीजर में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाती नजर आ रहीं है
इस फिल्म में पहली बार आदित्य और मृणाल एक साथ पर्दे पर देखने को मिलेगें
इस फिल्म में आदित्य पहली बार डबल रोल निभाते नजर आएंगे
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य