50 साल बाद भारत ने ओलंपिक में जीता लगातार दूसरा पदक
भारत ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराकर पदक अपने नाम किया है।
भारत के लिए इस मैच में दोनों गोल हरमनप्रीत सिंह ने किए.
भारतीय हॉकी के इतिहास में ऐसा 50 साल बाद ऐसा हुआ है, जब टीम इंडिया ओलंपिक में लगातार दो मेडल जीत पाई है.
यह ओलंपिक में भारतीय हॉकी के लिए 13वां मेडल है.
बता दें सेमिफाइनल में भारत को जर्मनी से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
बता दें भारतीय कप्तान ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान सभी टीमों में सबसे ज्यादा 10 गोल किए.
इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में भी हरमनप्रीत ने अपना दम दिखाया था और तब भी भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 गोल किए थे.