A view of the sea

आखिर कैसे गोल्ड से जगमगाती है धरती? कहां से आया इतना खजाना

धरती पर इतना सोना कहा से आया इसको लेकर सब कई तरह की कहानियां बताते हैं।

 वैज्ञानिकों का कहना है कि पृथ्वी पर सोना अंतरिक्ष से आया है।

 लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि धरती पर इतना सोना कहां से आया ?तो चलिए आपको बताते हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि धरती जब बनी थी तब उस समय सोना नहीं था और इसके भूमंडलीय पिंड धरती से टकराते रहे।

बता दे कि, 4 बिलियन साल पहने पृथ्‍वी पर मीटराइड्स गिरे थे और यही अपने साथ सोना  लेकर धरती पर आए।

और ऐसा भी कहते है कि सोना करीब 4 अरब साल पहले उल्कापिंडों की बौछार से  धरती पर पैदा हुआ था। 

और इन उल्कापिंडो में सोने के कण मौजूद थे, जो धरती की सतह पर जमा हो गए थे।

वैज्ञानिक की भाषा मे इसे लेट वेनीर् हाइपोथेसिस भी कहा जाता हैं।

ये भी देखें