A view of the sea

मौत के बाद अपनों की ही लाश को नोच-नोचकर खा जाते हैं यहां के लोग

दुनिया में कई प्रकार की जनजाति पाई जाती हैं, जिनके बारे मे शायद ही कोई जानता होगा।

इन जनजातियों की  परंपरा, रहन-सहन और खान-पान सब एकदम अलग होता है और इन्ही परंपराओं के वजह से इनका एक अलग पहचान हैं।

हम बात कर रहे है यानोमामी जनजाति की जो शिकार और खेती पर पूरी तरह से निर्भर रहते हैं।

यानोमामी आदिवासी के लोग अमेजन वर्षावन के किनारे रहते है और अनोखा जीवन जीते हैं।

यानोमामी आदिवासी(Yanomami Tribes) के लोग अमेजन वर्षावन के किनारे रहते है और अनोखा जीवन जीते हैं और इन लोगों को खुले आसमान के नीचे सोना पसंद होता हैं।

आपको जानकर बहुत हैरानी होगी कि यानोमामी(Yanomami) जनजाति के लोग अपने ही परिजनों की मौत के बाद उनकी लाश को भूनकर खा जाते हैं।

बता दे कि, ये लोग शव जलाते समय अपने चेहरे को पेंट कर लेते हैं और साथ ही साथ ये लोर मृत परिजनों की हड्डियों का सूप बनाकर पी जाते हैं।

ये लोग साउथ अमेरिका के ब्राजील और वेनेजुएला में रहते हैं।

ये भी देखें