A view of the sea

मौत के बाद ये 3 चीजें जाती है इंसानी शरीर के साथ,जानें

वैसे तो आपने सबको यह बोलते सुना होगा की मरने के बाद इंसान कुछ लेकर नहीं जाता पर शास्त्रों के अनुसार, मृत्यु के बीद ये 3 चीजें जाती है साथ।

गीता में बताया गया है कि इंसान अपने कर्मों के बीना एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता और जब मृत्यु आती है तो उसके सभी कर्म इकट्ठे हो जाते है।

अगर किसी मनुष्य ने अपने जीवन में अच्छे कर्म किए हैं तो उसे स्वर्ग की अनुभूति होगी, वहीं बुरे कर्मों का फल अगले जन्म में बुरा परिणाम देता है।

गरुड़ पुराण के मुताबिक, किसी से भी लिया गया कोई कर्ज जीवन भर परेशान नहीं करता लेकिन मरने से पहले कर्ज चुकाना जरूरी होता है। 

क्योंकि जब कोई व्यक्ति कर्ज लेकर मरता है तो उसे अगले जन्म में उसका कर्ज चुकाना होगा।

किसी भी व्यक्ति के द्वारा किए गए पुण्य से पता चलता है कि उसे स्वर्ग प्राप्त होगा या फिर नर्क।

जब कोई इंसान अपने जीवन में बिना मेहनत करे ही आराम का जीवन जीता है तो उसे उसके पिछले जीवन का पुण्य माना जाता हैं,

और दान,दया और परोरकार से जीवन में शांति और  संतुष्टि मिलती है और जीवन में सुख प्राप्त होता है।

ये भी देखें