Apr 05, 2023
Priyambada Yadav
चार साल बाद श्रद्धा कपूर ने अपने डाई हार्ट फैन को किया रिप्लाई, खुशी से झूम उठा शख्स
फिल्म “आशिकी” से बॉलीवुड में डेब्यू कर “तू झूठी मैं मक्कार” फिल्म से इस समय सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर
अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज करती हैं
इसके साथ ही श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं
श्रद्धा
आए दिन फोटोज और वीडियोज फैंस के लिए पोस्ट करती रहती हैं
जिसको श्रद्धा के फैंस भी काफी ज्यादा पसंद करते है
हाल ही में श्रद्धा ने कुछ ऐसा काम किया है जिसे देखने के बाद श्रद्धा के जबरा जबरा फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा
दरअसल बता दें, हाल ही में श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने एक फैन को रिप्लाई किया है
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’