A view of the sea

हिजाब, नमाज और रोजा के बाद बोल्ड डांस कर बुरी फंसी राखी

टीवी की ‘ड्रामा क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी से बीते दिनों चोरी चुपके से शादी कर ली थी

शादी के बाद से लगातार राखी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियों में बनी हुई थी

लेकिन अब एक बार फिर से राखी सुर्खियों में छा गई है

दरअसल  जैसा की हम जानते है की राखी ने आदिल खान दुर्रानी से निकाह कर इस्लाम अपना कर राखी से फातिमा बन गई हैं,

इसलिए उन्होंने इस साल नेकी और रहमतों का पवित्र महीना यानी रमजान शुरू होते ही

राखी ने अपना पहला रोजा रखा था और नमाज भी पढ़ी थी

जिसके बाद अब राखी ब्लैक डीप नेक टॉप और जींस में ‘दुपट्टा मेरा’ गाने पर गजब के एक्सप्रेंशस देते हुए कभी जमीन पर लेटकर तो कभी दीवार के सहारे से बोल्ड स्टेप्स में डांस करके बुरी फंस गई हैं

राखी का बोल्ड डांस वीडियो देखें

Also Read

ये भी देखें