'पंचायत 3' के बाद अब जून में रिलीज होंगी ये दमदार 6 वेब सीरीज
गुल्लक सीजन 4
टीवीएफ की वेब सीरीज 'गुल्लक' का अब तक 3 सीजन आ चुका है और तीनों सीजन पर दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार लुटाया है. वहीं, अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंजतार है जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. बता दें, इसका चौथा सीजन दर्शक 7 जून, 2024 से सोनी लिव पर देख सकते हैं.
कोटा फैक्ट्री सीजन 3
इस सीरीज के भी अब तक 2 सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को इसके दोनों सीजन काफी पसंद आए थे. अब लोग 'कोटा फैक्ट्री' के सीजन 3 के इंतजार में बैठे हैं. मेकर्स इसके तीसरे सीजन को 3 जून, 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने वाले हैं
स्वीट टूथ सीजन 2
नेटफ्लिक्स की यह वेब सीरीज एक ऐसी दुनिया पर आधारित कहानी है, जिसमें एक वायरस दुनियाभर में इंसानों के लिए खतरा बना हुआ है. इस सीरीज में एक 10 साल का एक लड़का जो आधा मानव और आधा हिरण है, वह अपने पिता की मृत्यु के बाद अपनी मां को ढूंढने निकलता है. इस सीरीज को आप 6 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं
द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4
यह एक बेस्ट एनिमेटेड सीरीज में से एक है. इस सीरीज का ट्रेलर हनुमान जयंती के खास मौके पर रिलीज हुआ था, जिसके साथ ही मेकर्स ने इसके चौथे सीजन की घोषणा की थी. इस सीरीज में महाबली हनुमान की भगवान राम और माता सीता के प्रति अटूट भक्ति को दर्शाया गया है. ये सीरीज 5 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. सीजन 4 में हनुमान और कुंभकर्ण के बीच युद्ध देखने को मिलेगा.
हाउस ऑफ ड्रैगन सीजन 2
गेम ऑफ थ्रोंस दर्शकों की पसंदीदा सीरीज है, उसी का प्रीक्वल है हाउस ऑफ ड्रैगन. यह अमेरिकन फैंटेसी ड्रामा मार्टिन की साल 2018 में आई बुक फायर एंड ब्लड के कुछ हिस्सों पर बेस्ड है. इस सीरीज में गेम ऑफ थ्रोंस में दिखाई गई लगभग 200 साल पहले की घटना को सीरीज में उतारा गया है. ये सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है.
द ब्वॉयज सीजन 4
इस सीरीज की कहानी एक यूनिवर्स की है. ये ब्वॉयज वॉट इंटरनेशनल नामक एक शक्तिशाली कॉपोरेशन के लिए काम करते हैं. अब मेकर्स इस वेब सीरीज के चौथे सीजन को दुनिया के सामने लाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. ये वेब सीरीज प्राइम वीडियो पर 13 जून को रिलीज होगी.