A view of the sea

इस दिन के बाद सो जाते हैं देवता कौन उठाता है फिर दुनिया का कार्यभार

चतुर्मास शुरू होने वाला है, क्या आप जानते हैं चतुर्मास क्या होता है?

 चतुर्मास को देवसयनी एकादशी  के नाम से भी जाना जाता है।

मान्यताओं के अनुसार इस दौरान भगवान विष्णु 4 महीने के लिए निंद्रा में चले जाते हैं।

यह चतुर्मास देवसयनी एकादशी से देव उठनी एकादशी तक चलता है।

इस चार महीने की अवधि में किसी भी तरह के मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं। 

कहा जाता है कि इन चार महीनों तक भगवान विष्णु पाताल में रहते हैं।

यह अवधि देवशयनी एकादशी से शुरू हो जाती है। 

जो कि इस बार 17 जुलाई से शुरू हो रहा है।

महिने में किताना कमाते हैं अग्निवीर के जवान, जानें

ये भी देखें