A view of the sea

  शादी के तीन साल बाद श्रृद्धा आर्या के  घर आईं डबल खुशियां, जानें क्या हुआ           बेबी बॉयज या बेबी गर्ल्स?

टीवी के फेमस शो 'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या के घर शादी के तीन साल बाद डबल खुशियां आईं हैं। 

जी हां, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने एक बेबी गर्ल और एक बेबी बॉय को जन्म दिया है वह जुड़वां बच्चों की मां बन गई हैं। 

अपनी यह ख़ुशी उन्होंने फैंस संग सोशल मीडिया पर बच्चों की पहली झलक शेयर करके की है। 

श्रृद्धा के शेयर किये गए वीडियो में उन्होंने दो बच्चों को अपने गोदी में लिया है और उन्हें प्यार से देख कर मुस्कुरा रही हैं। 

उन्होंने यह वीडियो हॉस्पिटल से शेयर किया है वीडियो में देखा जा सकता है की उनके पीछे कई रंगों के बैलून लगे हैं जिन पर  'बेबी ब्वॉय' और 'बेबी गर्ल' लिखा गया है

वीडियो के कैप्शन ने श्रृद्धा ने लिखा है कि, 'खुशियों की दो छोटी बंडल ने हमारे परिवार को पूरा किया है, हमारा दिल पहले से कहीं ज्यादा खुश है।'

ये भी देखें