ऐश्वर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद एक बार फिर फैंस के बीच तलाक को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
ग्लोबल वूमेन फोरम में हिस्सा लेने के लिए एक्ट्रेस दुबई पहुंची थीं।
इवेंट के दौरान पीछे चल रही स्क्रीन में उनका नाम सिर्फ 'ऐश्वर्या राय' दिखाया गया।
जबकि आमतौर पर उनके नाम के साथ 'बच्चन' सरनेम जुड़ा होता है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैली।
एक यूजर ने लिखा, 'आखिरकार उनके नाम से 'बी' शब्द गायब हो गया', वहीं दूसरे यूजर ने ऐश्वर्या की खूबसूरती की तारीफ की।
हालांकि इस मामले में अभी तक बच्चन परिवार या ऐश्वर्या राय की तरफ से कोई साफ बयान नहीं आया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए लोगों को नसीहत देते हुए बिना सच्चाई की जांच किए खबर फैलाने वालों की आलोचना की।