A view of the sea

 24 साल पहले अक्षय कुमार बने थे 'एनिमल' , लुक देखकर सहम गए थे लोग

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'जानवर' 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी एक खूंखार किरदार को पर्दे पर जीवंत किया था।

ये फिल्म अक्षय कुमार के लिए लाइफ चेंजिंग साबित हुई थी।अक्षय कुमार ने 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी।

जवानी के दिनों में तमाम व्यापार करने के बाद अक्षय कुमार ने फिल्मी हीरो बनने का सपना देखा। अक्षय कुमार ने बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत की थी।

साल 1991 में रिलीज हुई फिल्म 'सौगंध' से अक्षय कुमार ने बतौर हीरो अपनी पारी शुरू की। इसके बाद 'डांसर', 'मिस्टर बॉन्ड', 'खिलाड़ी' और 'दिल की बाजी' जैसी फिल्मों से करियर की पगडंडी पर अक्षय दौड़ने लगे।

साल 1996 में 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' सुपरहिट रही. इसके बाद 'सपूत', 'लहू के दो रंग', 'इंसाफ', 'देवा', 'तराजू', 'अफलातून', 'अंगारे' और 'आरजू' समेत लगातार 6 फिल्में फ्लॉप हो गईं।

साल आया 1999 का और फिल्म रिलीज हुई 'जानवर'।डायरेक्टर सुनील दर्शन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने उठाने में सफल रही।

6 करोड़ 25 लाख रुपये के बजट से बनी इस फिल्म ने 18 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली। इस फिल्म के हिट होने के बाद अक्षय कुमार का डूबता करियर पटरी पर लौट आया।

अक्षय कुमार ने इस फिल्म में भी रणबीर कपूर की तरह एक हिंसक किरदार निभाया था। अक्षय कुमार का लुक भी इस फिल्म में बेहद डरावना था।

24 साल पहले आई इस फिल्म का इतिहास अब रणबीर कपूर ने फिर से दोहरा दिया है।

ये भी देखें