Mar 04, 2023
Priyambada Yadav
हॉलीवुड में आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर ने लहराया बुलंदियों का परचम
फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने के बाद लगातार सफलता का परचम लहराती नजर आ रही है आलिया भट्ट
आलिया पहले अपनी फिल्मों की वजह से, फिर शादी और अब बेटी राहा के जन्म के साथ-साथ फिल्म ‘आरआरआर’ को लेकर आलिया लगातार सुर्खियाों में है।
आलिया ग्लोबल एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हो गई है
एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए आलिया को स्पॉटलाइट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
आलिया को हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन में स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है
आलिया के साथ ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को भी स्पॉटलाइट अवॉर्ड मिला है
इस
अवॉर्ड की
जानकारी हॉलीवुड क्रिटिक्स असोसिएशन के अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी
इस
अवॉर्ड के लिए
सोशल मीडिया पर लोग आलिया और जूनियर एनटीआर को ढेरों बधाइयां दे रहा है
Also Read
ये भी देखें
आपको ठंड में गर्माहट देंगी ये 6 नॉन-अल्कोहलिक बियर
शराब ही नहीं इन चीजों के नशे में भी चूर रहती थीं तवायफ
शराब पीने से शरीर का ये अंग हो जाता है सबसे जल्दी खराब
शरीर छोड़ने के बाद कहां जाती है आत्मा? गरुड़ पुराण में छुपा है इसका रहस्य