शादी की साड़ी पहन पति रणबीर कपूर के साथ नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची आलिया भट्ट, वायरल तस्वीर
एक्ट्रेस आलिया भट्ट को फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस दौरान एक्ट्रेस अपनी शादी की साड़ी पहने नजर आईं।
दरअसल आज मंगलवार को दिल्ली में 69वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची थीं।
एयरपोर्ट पर जहां एक्ट्रेस व्हाइट सूट में नजर आई, वहीं अवॉर्ड शो में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ के सबसे खास मौके पर पहनी हुई साड़ी कैरी किए हुए नजर आईं।
अवॉर्ड शो में आलिया भट्ट ने अपनी शादी की साड़ी पहनी थी। इस बार एक्ट्रेस ने साड़ी को एकदम अलग तरीके से कैरी किया था। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।
आलिया ने साड़ी के साथ बन बनाया हुआ है और गले में चोकर नेकलेस पहना है। एक्ट्रेस ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप और माथे पर छोटी सी लाल बिंदी लगाकर पूरा किया है।
आलिया भट्ट को ये नेशनल अवॉर्ड संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के लिए दिया गया है। जिसमें उन्होंने एक कोठे वाला का किरदार निभाया था।
वहीं आलिया के साथ इस समारोह में उनके पति और एक्टर रणबीर कपूर सूट-बूट में पहुंचे थे। जो काफी हैंडसम लग रहे थे।
नेशनल अवॉर्ड समारोह की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अब आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की। जिसमें से एक में वो अपने अवॉर्ड के साथ रणबीर के साथ सेल्फी लेती नजर आईं।
वहीं दूसरी फोटो में आलिया भट्ट कृति सेनन और अल्लू अर्जुन के साथ पोज दे रही हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा – ‘एक तस्वीर, एक पल, जीवन भर के लिए याद..’