Jan 17, 2025
Akriti Pandey
भारत के इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन, तस्वीरें हुई वायरल
बिहार के सीतामढ़ी जिले के अस्पताल में एक महिला ने
अजीबोगरीब दिखने वाले बच्चे को जन्म दिया है।
ये बच्चा एलियन जैसा दिख रहा है। बच्चे के
जन्म
की खबर जब आस-पास के इलाके में पहुंची तो सभी लोग बच्चे को देखने अस्पताल पहुंच गए।
बच्चे का चेहरा एकदम एलियन जैसा है। डॉक्टर का कहना है कि बच्चे का शारीरिक विकास ठीक से नहीं हो पाया है।
बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है और इलाज के बाद उसे ठीक भी किया जा सकता है।
एलियन जैसे बच्चे के पैदा होने का मामला आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बन हुआ है।
डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत ठीक है, वह गंभीर नहीं है और जन्म के बाद बच्चे के परिजन बच्चे को लेकर घर चले गए हैं।
ये भी देखें
भारत के इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन, तस्वीरें हुई वायरल
पूरे विश्व की ताकत में कौन-से नंबर पर आता है भारत, यूरोप पाकिस्तान के छूटे पसीने?
एडवेंचर लवर्स के लिए तो जन्नत है भारत की यह जगह जो कहलाती है एडवेंचर कैपिटल
क्या कल्कि के अवतार हैं IITian बाबा?