Oct 25, 2023
Simran Singh
फिल्मों के साथ टीवी अभिनेत्रियों ने भी बिखेरे हुस्न के जलवे
टेलीविजन और फिल्म सितारे मंगलवार को मुंबई में नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन के दुर्गा पूजा पंडाल में दशमी मनाने के लिए एकजुट हुए।
रूपाली गांगुली, तनुश्री दत्ता, इशिता दत्ता, वत्सल शेठ, तनीषा मुखर्जी और द कपिल शर्मा शो की स्टार सुमोना चक्रवर्ती को पंडाल में देखा गया।
तनुश्री ने कल रात सिन्दूर खेला उत्सव के दौरान बहन इशिता और जीजा वत्सल शेठ के साथ खुशी-खुशी तस्वीरें खिंचवाईं।
अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली, अपने उत्सव के परिधान में सजी-धजी, शटरबग्स के लिए खुशी से पोज़ देती हुईं।
ये भी देखें
इन्हें मिलता है महाकुंभ पर सबसे पहले शाही स्नान करने का सौभाग्य
13 साल की उम्र स मासूम के साथ राक्षसों ने किया ऐसा घिनौना काम, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
भारत के इस शहर में खरीदा जाता है सबसे ज्यादा कंडोम
भारत से दूर इस देश में हिंदी को मानते है राजभाषा