A view of the sea

अंबानी ने रामचरण की लाडली को दिया ‘सोने’ का पालना

आरआरआर जैसी हिट फिल्म देकर ग्लोबल स्टार बन चुके साउथ सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी 20 जून को माता पिता बन चुके है

उपासना ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है

 बिते 30 जून को कपल ने अपनी बेटी का नामकरण क्लिन कारा कोनिडेला किया है

जिसके बाद अब खबर आ रही है की राम चरण की लाडली को एशिया के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने और उनके परिवार वालों ने सोने का पालना गिफ्ट किया है

जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा की बताई जा रही है। जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है

हालांकि अभि तक इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है

ये भी देखें