क्या है अन्न सेवा? यह जरूरतमंदों को भोजन कराने की एक उत्तम रिवाज है
अंबानी परिवार ने राधिका और अनंत के प्री वेडिंग कार्यक्रम से पहले अन्न सेवा कराई, इस सेवा का लाभ जामनगर के आस पास के 51,000 लोगों को मिलेगी
इस अन्न सेवा में निम्नलिखित तरह के व्यंजन परोसे गए
मटर आलू
खस्ता कचौरी
ड्राई फ्रूट्स के लड्डू
मिर्ची वड़ा
मिक्स वेज पकौड़े
बेसन के लड्डू