A view of the sea

ऐसे सवालों के जवाब जो धूमा देंगे दिमाग

सवाल 1 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था जवाब 1 - 9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.

सवाल 1 - भारत के अलावा कमल किस देश का राष्ट्रीय पुष्प है? जवाब 1 - भारत के अलावा कमल वियतनाम और मिस्र का राष्ट्रीय फूल है. कमल का वैज्ञानिक नाम नीलंबियन न्यूसीफेरा है.

सवाल 1 - इंडिया में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगह कौन सी है? जवाब 1 - सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में अपनी दिल्ली आती है, फिर आगरा, जयपुर, दार्जिलिंग, कश्मीर, गोवा, लेह/ लद्दाख जैसी जगहों पर सबसे ज्यादा लोग घूमने के लिए जाते हैं.

सवाल 1 - भारत का सबसे अमीर राज्य कौन सा है? जवाब 1 - भारत का सबसे अमीर राज्य महाराष्ट्र है. इसे देश की आर्थिक राजधानी भी कहते हैं.

सवाल 1 - कौन सा राज्य सबसे सुंदर राज्य है? जवाब 1 - देश का सबसे से सुंदर राज्य केरल है. प्रकृति की गोद में सवार इस राज्य की सुंदरता अद्भुत और देखने लायक है

सवाल 1 - भारत की सबसे सुंदर नदी कौन सी है? जवाब 1 - गंगा भारत की सबसे खूबसूरत और पवित्र नदी है. हिमालय की वादियों से धरती पर उतरने वाली यह नदी देश के कई राज्यों से होकर गुजरती है. 

लड्डू गोपाल के आसपास कभी ना रखें यह चीज

ये भी देखें