A view of the sea

क्रिकेट के अलावा यहां से भी पैसे कमाते हैं मोहम्मद सिराज

टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद सिराज चर्चा में बने हुए हैं

सिराज के प्रदर्शन से खुश होकर तेलंगाना सरकार ने उन्हें इनाम देने का ऐलान किया है

BCCI ने भी सिराज की फीस 3 करोड़ से बढ़ाकर 5 करोड़ कर दी है

टी20 विश्व कप जीतने के बाद सिराज की ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ रही है

आइए आपको बताते हैं कि सिराज किन कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए पैसा कमाते हैं

मोहम्मद सिराज की बढ़ती फैन फॉलोइंग के बीच उनके पास विज्ञापनों की भी काफी भरमार है

सिराज की एंडोर्समेंट लिस्ट में  Be O Man,My Circle 11, CoinSwitchKube जैसे प्लेटफॉर्म्स हैं

इसके अलावा सिराज MyFitness, Crash on the Run समेत कई और कंपनियों का एंडोर्समेंट भी करते है 

सिराज की कमाई में ब्रांड एंडोर्समेंट का भी बड़ा रोल है और यह तेजी से बढ़ रही है. 

ये भी देखें