Dec 01, 2024
Shubham Srivastava
JCB को छोड़ कौन-कौन सी कंपनी बनाती है बुलडोजर
खुदाई से लेकर बड़े-बड़े कामों में बुलडोजर का
इस्तेमाल होता है।
भारत में JCB कंपनी के बुलडोजर काफी पॉपुलर हैं।
लेकिन क्या आपको पता है कि JCB के अलावा भी कुछ कंपनी बुलडोजर बनाती हैं।
महिंद्रा, Bull और Komatsu कंपनी भी बुलडोजर बनाती हैं।
महिंद्रा के बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से 33 लाख रु
पये तक होती है।
Bull कंपनी के बुलडोजर की कीमत दो लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच हो
ती है।
वहीं JCB 100 C1 Excavator की एक्स-शोरूम प्राइस 26 से 28 लाख रुपये के बीच है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन