A view of the sea

JCB को छोड़ कौन-कौन सी कंपनी बनाती है बुलडोजर

खुदाई से लेकर बड़े-बड़े कामों में बुलडोजर का इस्तेमाल होता है।

भारत में JCB कंपनी के बुलडोजर काफी पॉपुलर हैं। 

लेकिन क्या आपको पता है कि JCB के अलावा भी कुछ कंपनी बुलडोजर बनाती हैं।

महिंद्रा, Bull और Komatsu कंपनी भी बुलडोजर बनाती हैं।

महिंद्रा के बुलडोजर की कीमत 23 लाख रुपये से 33 लाख रुपये तक होती है।

Bull कंपनी के बुलडोजर की कीमत दो लाख रुपये से 32 लाख रुपये के बीच होती है।

वहीं JCB 100 C1 Excavator की एक्स-शोरूम प्राइस 26 से 28 लाख रुपये के बीच है।

ये भी देखें