थलपति विजय के अलावा इन सितारों पर भी हुआ सरेआम हमला
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति पर बीते दिन पब्लिकिली हमला हुआ, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ है। लेकिन विजय से पहले भी कई ऐसे स्टार्स हैं जिन सरेआम मारपीट हो चुकी है।
विजय बीते दिन विजयकांत के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे थे। इसी बीच भीड़ में से किसी ने उनके ऊपर चप्पल फेंक दी।
बॉलीवुड के दंबग सलमान खान के साथ भी पब्लिक में मारपीट हो चुकी है। भाईजान को दिल्ली में एक महिला ने थप्पड़ जड़ दिया था।
एक्टर शक्ति कपूर पर एक फिल्म की शूटिंग के दौरान कोलकता में दो शख्स ने हमला कर दिया था। ये दोनों शख्स शराब के नशे में थे।
सिंगर कैलाश खेर पर एक कॉन्सर्ट में तो किसी ने बोतल फेंककर मारी थी, जो उनके जाकर लगी थी। कहा जाता है कि उस शख्स की गाने की डिमांड ना पूरी होने पर उनसे ऐसा किया था।
सिंगर सोनू निगम भी फैंस के हेट का शिकार हो चुके हैं। सोनू पर एक लाइव कॉन्सर्ट में धक्का मुक्की की गई थी, जिसके बाद सिंगर ने शिकायत भी दर्ज कराई थी।
गौहर खान को तो एक रैंप वॉक के दौरान एक शख्स ने उठकर थप्पड़ ही जड़ दिया था। इस मामले में उस शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया था।
बॉलीवुड लाइफ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मल्लिका शेरावत पर तो पेरिस में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। लोगों ने उन्हें और उनके बॉयफ्रेंड को पीटा था।
इसके अलावा सोहेल खान के साथ भी मारपीट हो चुकी है। एक्टर को उनके घर के बाहर पीटा गया था, जिसके बाद उनके भाई सलमान खान ने उन्हें इससे बचाया था।