A view of the sea

फेस पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए लगाएं ये फेस पैक, निखर उठेगा चेहरा

गर्मियां में हमारी त्वचा में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। जिसे ठीक करना बहुत जरूरी होता है क्योंकि इससे हमारी त्वचा डल और काली भी नजर आने लगती है। ऐसे में स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट यूज करते हैं। जिससे कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है। इसके लिए आप पुराने जमाने के नुक्से जरूर आजमाएं जो आपको सुंदरता के साथ निखारता भी देंगे।

ऐसे बनाएं आटे का फेस पैक

– आटे का चोकर- एक बड़ा चम्मच – गुलाब जल एक छोटा चम्मच – हल्दी एक चुटकी – एलोवेरा जेल एक बड़ा चम्मच

जानें फेस पैक लगाने का तरीका

– सबसे पहले बाउल में आटे का चोकर ले लीजिए। – अब इसमें गुलाब जल हल्दी और एलोवेरा जेल मिलाइए। – इन सभी को मिक्स करके लेप तैयार कर लीजिए। – इस मिश्रण को चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाएं। – फिर इस लेप को 10 मिनट तक लगा रहने दें। – फिर उबटन की तरह इस चेहरे से रिमूव करें। – अब आप चेहरे को पानी से साफ कर लें।

आटा-मलाई का फेस पैक

चेहरे पर चमक लाने के लिए आटा और दूध की मलाई का भी फेस पैक बना सकते हैं। एक कटोरी में आटे और मलाई को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट तक सूखने के बाद फेस को ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा की खोई हुई निखार वापस आ सकती है।

आटा और दही का पैक

आटा दही और शहद से भी फेस पैक तैयार कर सकते हैं। इससे टैनिंग की समस्या दूर होती है। इसे बनाने के लिए दो चम्मच आटे में शहद और दो चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर इसको नॉर्मल पानी से साफ कर लें।

ये भी देखें