A view of the sea

ये है दुनिया का सबसे महंगा पानी, करोड़पतियों को भी खरीदने से पहले 10 बार सोचना पड़ता है

हमारी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा है  पानी, जिसके बिना जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन ही है।

हम सभी पानी का इस्तेमाल रोजाना करते हैं, चाहे वह पीने के लिए हो, खाना पकाने के लिए या फिर अन्य घरेलू कामों के लिए।

लेकिन आज हम आपको दुनिया में सबसे महंगे पानी के बारे मे बताएंगे-

बता दे कि, Aqua di Cristallo Tributo a Modigliani नामक पानी वह अद्वितीय पानी है, जिसे दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है।

इसे खरीदना केवल उच्च वर्ग के लोगों के बस की बात है क्योंकि इसकी कीमत लाखों रुपयों में है।

बता दे कि, इस पानी की बोतल की कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।

और आपको जानकर हैरानी होगी कि इस रकम में आप केवल 750 मिलीलीटर पानी खरीद सकते हैं।

इस पानी की बोतल पूरी तरह से 24 कैरेट सोने से बनी होती है।

इस बोतल में भरे गए पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म मिलाई जाती है, जो इसकी शुद्धता और गुणवत्ता को और भी बेहतरीन बनाती है।

यह पानी आम पानी की तुलना में बहुत ज्यादा एनर्जेटिक होता है।यह पानी बहुत साफ और मिनरल्स से भरपूर होता है, जो इसे और भी खास बनाता है।

ये भी देखें