Oct 30, 2024
कहीं गलत तरीके से तो तौलिये से मुंह नहीं पोछ रहे आप
Subham Srivastava
हमेशा चेहरे को पोछंने के लिए सॉफ्ट टॉवल या कपड़े क
ा यूज करें।
तौलिये से मुंह न रगड़े, बल्कि थप-थप करके पोछे।
हमेशा साफ तौलिए का ही यूज करें, इसपर बैक्टीरिय
ा पाए जाते हैं।
एस्चेरिचिया कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया उनमें शामिल हैं।
ध्यान रखें कि तौलिए की खुरदरी बनावट से त्वचा को नुकसान हो
सकता है।
अगर आप गंदे तौलिए का यूज करेंगे तो उससे चेहरे पर पिंपल और एक्ने की
समस्या हो सकती है