A view of the sea

विश्व गठिया दिवस पर जानिए इसके महत्व और इस साल की थीम के  बारे में 

विश्व गठिया दिवस हर साल 12 अक्टूबर को मनाया जाता है, इसको मनाने की शुरुआत 1996 में हुई थी।

आर्थराइटिस एंड रूमेटिज्म इंटरनेशनल द्वारा 12 अक्तूबर 1996 को गठिया दिवस पहली बार मनाया गया।

बढ़ते गठिया के मरीजों की संख्या के बाद इसके लक्षणों को समझकर समय पर इसका उपचार करने के लिए प्रेरित करना विश्व गठिया दिवस का उद्देश्य है।

विश्व गठिया दिवस 2023 की थीम 'इट्स इन योर हैंड्स (It's in your hands) है यानी गठिया से बचना आपके  अपने हाथों में है।

ये भी देखें