A view of the sea

नंदी के कान में इस तरह मांगे अपनी मुराद,चुटकियों में हो जाएंगी पूरी

नंदी भगवान को शिव जी के वाहन के रूप में माना जाता है और नंदी को  मनोकामना पूर्ति के लिए भी जाना जाता है।

पर जब भी आप मनोकामना मागें तो कुबातों का ध्यान जरुर रखें।

आप जब भी नंदी से मनोकामना मांगे तो हमेशा नंदी जी के बाएं कान में ही बोले।

बता दे, मनोकामना बोलने से पहले आपको नंदी के कानों में "ऊं" का उच्चारण करना नही भूलना चाहिए।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जब भी आप नंदी से अपनी मनोकामना मांगे तो उनके दाहिने कान को अपने हाथों से जरूर बंद कर लें।

आप जब भी मनोकामना मांगे तो तो ध्यान रखे कि कोई दूसरा व्यक्ति आपकी मनोकामना को ना तो सुन पाए।

अपनी मांगी हुई मनोकामना किसी दूसरे को न बताए, ऐसा करने से आपकी मनोकामना पूरी नहीं हो पाती है।

ये भी देखें