A view of the sea

लग्जरी लाइफ जीती है अवनीत कौर, मंहगी चीजों से भरा रहता है घर

अवनीत कौर ने कम उम्र में ही अपार शोहरत हासिल कर ली है। ऐसे में आज हम आपको उनकी लग्जरी लाइफ की झलक दिखा रहे हैं।

टीवी शो ‘चंद्र नंदिनी' और 'अलादीन–नाम तो सुना होगा' में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाने वाली अवनीत कौर अब 'टीकू वेड्स शेरू' के जरिए बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं।

महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू करने वाली अवनीत कौर आज एक लग्जरी लाइफ की मालकिन हैं। जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार देखने को मिली है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 21 साल की उम्र में अवनीत अपनी मेहनत से दो घरों की मालकिन बन चुकी हैं। जिसमें से एक पंजाब में और दूसरा मुंबई में है।

अवनीत को लग्जरी गाड़ियों का भी काफी शौक है। हाल ही में उन्होंने 'रेंज रोवर' खरीदी थी। जिसकी कीमत 83 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके अलावा उनके गैराज में 'टोयोटा फॉर्च्यूनर' एसयूवी, 37 लाख रुपए की 'स्कोडा कोडियक' एसयूवी और एक 'हुंडई क्रेटा' भी शामिल है।

अवनीत के पास कई महंगे बैग्स भी है। जिसमें 'क्रिश्चियन डायर', 'गुच्ची', 'पराडा' और 'लुई वुइटन' जैसे ब्रांड्स शामिल है।

अवनीत को महंगे शूज का भी काफी शौक है। ये बात वो कई बार अपने यूट्यूब चैनल में भी बता चुकी हैं। उनके पास लगभग हर ब्रांड के जूते हैं। जिसकी झलक वो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

ये भी देखें