हनुमान चालीसा का पाठ करते समय भूल कर भी न करें ये 5 गलतियां
तुलसीदास द्वारा लिखी गई हनुमान चालीसा को हिंदू धर्म में बेहद शक्तिशाली और चमत्कारी माना जाता है.
मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा के पाठ करने से सभी रोग, भय और कष्ट दूर हो जाते हैं और बल-बुद्धि-सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
अगर आप रोजाना हनुमान चालीसा का पढ़ रहे है और आपको इसके लाभ नहीं मिल रहे हैं, तो यकीनन आप पाठ करते हुए कुछ गलतियां कर रहे हैं.
आइयें जानते हैं यहां कि हनुमान चालीसा को पढ़ते हुएं क्या 5 गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए
ध्यान रहे जहां हनुमान चालीसा का पाठ कर रहें हो, वहां की जगह पवित्र हो और बिना स्नान किए हनुमान चालीसा का पाठ न करें. मन भी शुद्ध रखें
हनुमान चालीसा में लिखें शब्दों का गलत उच्चारण न करेंं, इसे पूरे ध्यान और भक्ति के साथ पढ़ें.
मस्ती-मजे कभी भी हनुमान चालीसा का पाठ न करें. पूरी श्रद्धा से इसका जाप करना करें
हनुमान चालीसा का पाठ करते समय तुलसीदास का नाम जरूर लें. क्योंकि इन्होंने ही हनुमान चालीसा की रचना की थी
चालीसा का पाठ करते वक्त कभी भी ध्यान को इधर-उधर न भटकने दें और पाठ शुरू करने से पहले श्री राम को भी अवश्य याद करें.