A view of the sea

खोपड़ी के बिना पैदा हुआ बच्चा

अमेर‍िका की रहने वाली ब्रीना सेसिल की कहानी सुना आप भी हैरान हो जाएगे। 

डॉक्‍टर उन्‍हें बता चुके हैं क‍ि उनका बच्‍चा बिना खोपड़ी के पैदा होगा। जो जन्‍म के वक्‍त जिंदा भी न रहे। इसके बावजूद उन्‍होंने एबॉर्शन करने से इनकार कर दिया। 

टेनेसी की रहने वाली ब्रीना सेसिल ने एक झटके में सबकुछ खो दिया। वे अब मां नहीं बन सकतीं। जनवरी 2023 में ब्रीना को पता चला क‍ि उनके पेट में जो बच्‍चा पल रहा है, वह एक्रान‍िया से पीड़ि‍त है। 

यह एक घातक स्थित‍ि होती है, जिसमें बच्‍चे का व‍िकास थम जाता है। उसकी खोपड़ी में हड्डियां नहीं बनतीं। 

गर्भावस्था के 12 सप्ताह पूरे होने पर डॉक्‍टरों ने कहा क‍ि भ्रूण गर्भ के बाहर नहीं आ सकता। अगर वह गर्भावस्था जारी रखती है, तो संभवतः 20 हफ्ते से पहले बच्चा पेट में ही मर जाएगा।

डॉक्‍टरों ने काफी सोचने के बाद एबॉर्शन करने से इनकार कर दिया। इसके बाद सेस‍िल ने राज्य के बाहर गर्भपात कराने का फैसला किया। तकरीबन 20 क्‍लीनिकों-अस्‍पतालों के चक्‍कर काटने के बाद शिकागो के एक अस्‍पताल ने 3 फरवरी को एबॉर्शन क‍िया। 

लेकिन अस्‍पताल से लौटने के 6 दिन बाद ही उन्‍हें बुखार और पीठ दर्द होने लगा। जब एंटीबायोटिक्स लेने से कोई फायदा नहीं हुआ, तो उन्‍होंने दूसरा अल्ट्रासाउंड कराया। 

पता चला क‍ि अंदर भ्रूण का कुछ ह‍िस्‍सा फंसा हुआ है। इसके बाद उसकी फ‍िर सफाई की गई। जब घर लौटीं, तो फ‍िर वही दिक्‍कत। फ‍िर जांच की गई तो पेट में नौ सेंटीमीटर का एक फोड़ा नजर आया, जो प्रजनन अंगों को घेरे हुए था।

इसके बाद उनकी ओबरी और फैलोप‍ियन ट्यूब हटाने के ल‍िए फ‍िर सर्जरी करनी पड़ी। आपातकालीन सर्जरी के बाद से वे गर्भवती नहीं हो पाईं।

इन सेलेब्रिटीज़ ने Cannes Film Festival में तोड़े शू रूल

ये भी देखें