Nov 29, 2024
Akriti Pandey
सर्दियों में जरूर खाए बथुआ का साग,फायदे जानकर रह जाएंगे दंग
बथुआ(Bathua Saag) खाने से शरीर को शक्ति मिलती है और शरीर में फुर्ती बनी रहती है।
बथुआ के सेवन से खून साफ होता है,और ब्लड सर्कुलेशन(Blood Circulation) को ठीक करने में बहुत सहायक है।
बथुआ(Bathua Saag) खाने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलता है।
बथुआ के सेनव से पथरी(Stone) जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।
इसके सेवन से बालों को मज़बूती मिलती हैं और हेयर फ़ॉल भी कम होता है।
मासिक धर्म(Menstrual Cycle) से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने में भी बथुआ का साग बहुत मददगार होता है।
ये भी देखें
जनसंख्या बढ़ाने के लिए इस देश ने अपनाई ऐसी तरकीब कि हर किसी की आंखें रह गई फटी की फटी
लिवर के लिए अमृत होने वाली ब्लैक कॉफी शरीर के इन अंगों के लिए है जहर के समान
क्या रम का एक पैग वाकई देता है आपको सर्दियों में धूप जैसी गर्माहट?
भारत की वो सबसे खूंखार आर्मी रेजिमेंट, जिसे थर थर कांपते है दुश्मन