किसी मॉडल से कम नहीं है BCCI अक्ष्यक्ष रोजर बिन्नी की बहू, लुक्स में देती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर
BCCI अक्ष्यक्ष रोजर बिन्नि के बेटे स्टुअर्ट बिन्नि एक समय में भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं। पर इनका करियर ज्यादा लंभा नहीं था।
साल 2022 में स्टुअर्ट बिन्नि ने स्पोर्ट्स एंकर मंयती लैंगर के साथ शादी की थी।
शादि होने से पहले इस कपल ने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट भी किया था
इन दोनों का एक बच्चा भी है. मंयती ने अपनी फिटनेस का काफी ख्याल रखती हैं
मंयती अपने ग्लैमरस लुक के लिए अक्सर चर्चा में रहती है। मंयती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है
मंयती क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट को कवर कर चुकी है। IPL के शुरुआत से ही वह इसकी एंकरिग करती आ रही है
ऐसा कहा जाता है कि स्टुअर्ट अपने पहले ही इटरव्यू में मयंती को दिल दे बैठे थे