A view of the sea

इन 3 खिलाड़ियों को BCCI ने दिखाया बाहर का रास्ता

लंबे इंतजार के बाद से BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया  है।

आपको बता दे कि,अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया और इस दौरान उनके साथ कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मे रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे और शुभमन गिल को टीम का उपकप्तान के रुप मे चुना गया है।

विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर  से लेकर यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को  भी इस टीम का हिस्सा बनाया गया हैं। 

परंतु कुछ खिलाड़ियों के लिए यह अनाउसंमेंट बुरी खबर भी लेकर आया। कुछ खिलाड़ियों को चैंपियन ट्रॉफी की टीम में जगह नहीं मिल पाई है। जबकि इन खिलाड़ियों का काफी बज बना हुआ था।

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी की 7 पारियों में बल्लेबाजी करने वाले करुण नायर ने 5 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 163* रन रहा है।परंतु अब वो चैंपियन ट्रॉफी की टीम का हिस्सा नही बन पाए।

मोहम्मद सिराज एक समय पर ODI रैंकिंग में नंबर एक और फिलहाल 8वें नंबर पर मौजूद गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम ने बाहर कर दिया है।बता दे कि,इनकी जगह  टी20 के स्टार गेंदबाज अर्शदीप को जगह मिली है।

संजू सैमसन जिस तरह से संजू सैमसन टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजी कर रहे थे, उसको देख कर सबको  उम्मीद थी कि इस बार उनको इस टूर्नामेंट का हिस्सा जरूर होगें।

संजू ने अपने आखरी वनडे में शतक लगाया था और पिछले 5 टी20 मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं।

ये भी देखें