साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां पीड़ित 90 वर्षीय बुजुर्ग है। उसके साथ 1 करोड़ रुपए की ठगी की गई।
पीड़ित महिला ने अपनी जिंदगी भर की कमाई गवां दी है। बुजुर्ग को डिजिटल गिरफ्तारी से ठगा गया है।
बुजुर्ग को एक अनजान नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया।
पहले पीड़ित को फर्जी पार्सल के बारे में बताया गया और कहा कि यह उसके नाम पर है। इसके बाद उसने कहा कि इसमें ड्रग्स शामिल है।
फर्जी सीबीआई अधिकारी ने बुजुर्ग को बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग और ड्रग तस्करी में शामिल है।
इसके बाद उसका चीन से कनेक्शन बताया गया। इसके बाद जांच के नाम पर बुजुर्ग को डिजिटली गिरफ्तार कर लिया गया।
जो 15 दिनों तक जारी रहा। इसके बाद उसे किसी को कुछ न बताने के लिए कहा गया।
इसके बाद बड़ी ही चालाकी से बुजुर्ग के बैंक खाते से 1.15 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए।
इसके बाद जब बुजुर्ग के परिवार को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने बताया कि यह साइबर ठगी का मामला है।