उत्तर प्रदेश के जालौन से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है। बासी खाना खाने से 1 छात्रा की मौत हो गई है।
साथ ही कई छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला जालौन के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है। स्कूल में 5 छात्राओं को मिड डे मील परोसा गया था।
खाने की थाली में दाल-चावल, लौकी की सब्जी, रोटी और खीर मौजूद थी। सभी छात्राओं ने बड़े चाव से खाना खाया।
खाना खाने के बाद छात्राओं के पेट में दर्द होने लगा। ऐसे में स्कूल स्टाफ ने सभी को पेट दर्द की दवा दी।
दवा खाते ही छात्राओं को उल्टी होने लगी। ऐसे में स्कूल स्टाफ ने छात्राओं को पिंडारी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया।
इस दौरान एक छात्र की रास्ते में ही मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। बाकी 3 छात्रों को छुट्टी दे दी गई है।