Aug 24, 2024
सावधान मनी प्लांट भी
बना सकता हैंकंगाल?
Prachi Jain
मनी प्लांट को कभी भी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए।
सूखता हुआ पौधा न रखें अगर मनी प्लांट सूख रहा है या उसकी पत्तियां मुरझा रही हैं, तो इसे तुरंत हटा देना चाहिए।
मनी प्लांट की बेल जमीन पर न फैलाएं इससे घर में आर्थिक हानि हो सकती है।
अंधेरी जगह पर न रखें इससे पौधे का विकास रुकता है जो आर्थिक अस्थिरता का प्रतीक हो सकता है।
दक्षिण दिशा में ध्यान से रखें और ध्यान दें कि वह पूरी तरह से हरा-भरा और स्वस्थ हो।