A view of the sea

अभी हो जाएं सावधान नहीं तो पीठ दर्द से जा सकती हैं जान

आज के बिजी लाइफ के चलते खुद पर ध्यान देना नामुमकिन सा हो गया है। ऐसे में कई महिलाएं और लड़कियां ऐसी होती है। जिन्हें उठते, बैठते, सोते या फिर कहीं कुछ भी करते समय पीठ में काफी दर्द होता है।

ही हेल्थ एक्सपर्ट ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि पीठ में दर्द रहने का कारण महिलाओं के लिए उनके गलत ब्रा का साइज हो सकता है।

वहीं 81% महिलाओं को तो यह भी नहीं पता होता कि उनके ब्रा का सही साइज क्या है। आज की रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि गलत ब्रा साइज की वजह से कौन-कौन से हेल्थ इश्यू हो सकते हैं।

गलत साइज की ब्रा पहनने से गर्दन में काफी दर्द रह सकता है। जिसकी वजह से माइग्रेन और सर दर्द की परेशानी भी हो सकती है। इसके साथ ही पीठ के नीचले हिस्से पर भी तकलीफ हो सकती हैं।

गर्दन में दर्द

ब्रेस्ट में दर्द

ब्रेस्ट की स्किन और निपल्स में दर्द शुरू हो सकता है क्योंकि ब्रेस्ट और निपल्स की टीश्यू काफी सेंसेटिव होते हैं और टाइट ब्रा पहनने से वह दबे रहते हैं।

ब्रेस्ट स्किन पर बुरा असर

ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से स्किन पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। अगर आप बच्चे को दूध पिलाते हैं। तो उस पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ सकता हैं।

ये भी देखें