गांव हो या शहर हर जगह अब आपको ज्यादातर घरों में कमोड ही देखने को मिलेगा।
आपने कभी इनके फ्लश पर नजर दौड़ाई होगी तो आपने इसमें दो बटन पाए होंगे।
दोनों ही बटनों को अलग-अलग एग्जिट वाल्व होता है और पानी का लेवल भी दोनों का अलग ही होता है
फ्लश का बड़ा बटन मल को बहाने के लिए लगाया गया है क्योंकि यह एक बार में करीब 6 से 9 लीटर पानी रिलीज करता है
छोटा बटन करीब 3 से 4 लीटर पानी रिलीज करता है, जिससे टॉयलेट में लिक्विड वेस्ट को फ्लश किया जा सके।
ऐसे में जब आप यूरिन पास करने जाएं तो छोटा बटन दबाएं, वहीं बड़ा बटन तब यूज करें जब आप टॉयलेट में सॉलिड वेस्ट फ्लश करें।