A view of the sea

 इस लड़की के लिए खूबसूरती बनी सजा, नहीं मिल रहे हैं लड़के

अमेरिका के टेक्सस कि एक टिकटॉक स्टार और फैशन स्टाइलिस्ट एश्ले ने खुद को 'सिंगल' बताते हुए, अपना पूरा दुख सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

वायरल हुए स्टेटमेंट में एश्ले ने कहा कि पुरुष उनकी खूबसूरती और दिमाग व समझदारी से 'डरते' हैं, इसीलिए वो रिलेशनशिप में नहीं हैं।

एश्ले, जब भी किसी को ये बताती हैं कि उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और वो काफी लंबे समय से सिंगल ही हैं, तो लोग हैरान रह जाते हैं। 

उन्होंने साझा किया कि पिछले आठ महीनों से उनका किसी के साथ कोई रोमांटिक रिश्ता नहीं रहा है और ना ही किसी से नजदीकियां बढ़ीं।

उनका मानना है कि उनकी खूबसूरती ही उनके रास्ते का रोड़ा है। वो कहती हैं कि उनका नेचुरल लुक और कामयाबी पुरुषों को डरा देती हैं, क्योंकि लड़के ईजी रिलेशनशिप पसंद करते हैं।

हालांकि एश्ले ने ये भी कहा कि कुछ पुरुष उनमें दिलचस्पी दिखाते हैं, लेकिन वो या तो पहले से किसी रिश्ते में होते हैं या फिर एश्ले को वो पसंद नहीं आते। 

एक वीडियो में उन्होंने ये भी कहा था कि उनकी ब्यूटी लड़कों के लिए किसी फैरी-टेल जैसी लगती है, जिसके कारण वो ज्यादा करीब जाने से डर जाते हैं।

ये भी देखें