A view of the sea

   इस अप्सरा की वजह से  ब्रह्माजी को गवाना पड़ा था           अपना ये अंग? 

अहंकार का उदय: ब्रह्मा जी ने खुद को सृष्टि का रचयिता मानते हुए अहंकार किया।

सतरूपा पर मोहित: ब्रह्मा जी अपनी ही रचना सतरूपा पर मोहित हो गए और उसका पीछा करने लगे।

सीमाओं का उल्लंघन: ब्रह्मा जी ने अपने कर्तव्यों से भटकते हुए सृष्टि के नियमों का उल्लंघन किया।

शिव जी का क्रोध: ब्रह्मा जी के अनैतिक व्यवहार से भगवान शिव क्रोधित हो गए।

पांचवां सिर काटा: ब्रह्मा जी के अहंकार और गलत आचरण को दंडित करने के लिए शिव जी ने उनका पांचवां सिर काट दिया।

ये भी देखें