A view of the sea

सीता हरण से पहले रावण ने इस जगह उतारा था पुष्पक विमान, कलियुग में यहां है

रावण के पुष्पक विमान को प्राचीन काल का सबसे पहला विमान माना जाता है।

उसी विमान के जरिए रावण सीता का हरण करके उन्हें लंका ले गये थें।

रावण ने पंचवटी मे छलपूर्वक सीता का हरण कर उसी पुष्पक विमान से लंका ले गया था। 

बताया गया है कि पुष्पक का निर्माण खुद भगवान विश्वकर्मा ने किया था लेकिन कई जगहों पर इसके निर्माता ब्रह्मा को माना गया है।

 कुबेर देवता को पुष्पक विमान भेंट में मिला था, जिसे रावण ने छीन लिया था 

 जिस जगह रावण ने अपना विमान उतारा था, वो जगह श्रीलंका में मौजूद हैं और श्रीलंका के वेरांगटोक में ही रावण ने सीता का हरण कर विमान उतारा था।

वेरांगटोक से सीता माता को रावण जहां ले जाया गया था। अब उस स्थान का नाम गुरुलपोटा है जिसे अब 'सीतोकोटुवा' नाम से जाना जाता है। 

ये भी देखें