शादी के पहले गौतम गंभीर ने वाइफ नताशा के सामने रखी थी ये शर्त, गजब है इनकी प्रेम कहानी
गौतम गंभीर को भारतीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है।
गौतम IPL 2024 में KKR के मेंटॉर के रूप में नजर आए और लंबे समय बाद केकेआर की टीम को चैंपियन भी बनाया
गंभीर को मैदान के अंदर एक क्रिकेटर और मेंटर के तौर पर लगभग सभी जानते हैं, लेकिन मैदान के बाहर उन्हें बहुत कम लोग जानते हैं
आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई गंभीर और नताशा की लव स्टोरी और शादी से पहले उन्होंने अपनी पत्नी के सामने क्या शर्त रखी थी
गंभीर की पत्नी का नाम नताशा है और वह उनके पिता के दोस्त की बेटी हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गंभीर और नताशा की पहली मुलाकात 2007 में एक पार्टी के दौरान हुई थी
इनकी पहली मुलाकात में दोनों के बीच प्यार जैसा कुछ नहीं हुआ फिर बाद में दोनों के परिवारों ने शादी के लिए दोनों की मुलाकात करवाई
लेकिन गंभीर ने शादी से पहले अपनी पत्नी नताशा के सामने एक शर्त रख दी थी
गंभीर ने कहा था कि वह 2011 वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही शादी करेंगे, फिर विश्व कप के बाद 28 अक्टूबर, 2011 को गंभीर और नताशा ने शादी कर ली
गंभीर और नताशा दो बेटियाँ के माता-पिता भी हैं। इनके बड़ी बेटी का नाम आजीन और छोटी बेटी का नाम अनाइजा है