A view of the sea

इस भिखारी की कमाई आपको हिला देगा!

आज हम आपको ऐसे एक भीखारी के बारे में बताने जा रहे है जिसका नेटवॉथ सुन कर आप हैरान रह जाओगे।

कई लोग भिखारियों पर तरस खाकर उन्हें पैसा दे देते है। लेकिन ऐसे कई भिखारी हैं जो करोड़ो के मालिक है।

भारत में एक भिखारी है जिसका नाम जैन भारत है उसके पास करोड़ों की संपत्ति है।

जैन भारत दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है। जैन भारत मुंबई में रहते हैं। भीख मांगते-मांगते उन्हें 40 साल से ज्यादा हो गए।

जैन भारत की एक दिन में 2,000 से 2,500 रुपए तक कमाई हो जाती है।

जैन के पास 1.2 करोड़ रुपये का 2BHK फ्लैट है, वह अपने पत्नी, दो बेटे, भीई और पिता के साथ रहता है।

जैन के पास ठाणे में दो दुकान है जिसे 30,000 रुपये महीने के किराए पर दिया हुआ है।

ये भी देखें