Nov 29, 2024
सर्दी मे बाजरे की रोटी खाने के अनगिनत फायदे
Akriti Pandey
बाजरे(Millet) की रोटी के सेवन से आपको लंबे समय तक भूख का ऐहसास नही होता।
बाजरे की रोटी में (Vitamin B9) भरपूर मात्रा मे मौजूद होते है,जो त्वचा संबंधी समस्याओं से बचाव करने मे मदद करते हैं।
बाजरे(Millet) की रोटी को पाचन स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है।
बाजरे की रोटी के सेवन से हार्ट अटैक(Heart Attack) जैसी समस्याओं का खतरा दूर रहता है।
बाजरे की रोटी में मौजूद मैग्नीशियम(Magnesium) ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने का भी काम करते हैं।
ये भी देखें
शिंदे-पवार नहीं ये एक्टर बनने वाले था महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम?
‘मस्जिदें तुड़वाओ, दरिया में बहाओ कुरान शरीफ’…क्यों चीख पड़े मौलाना?
धरती की स्पीड धीमी कर देगी चीन की नई काली करतूत, दुनिया पर गहरा संकट?
खूंखार आतंकी कैसे बना सीधे साधे हेडमास्टर का बेटा? भारत का है सबसे बड़ा दुश्मन