भारत के सर्दियों में घूमने के लिए इन 5 बेहतरीन जगहों का करें दीदार
उदयपुर, राजस्थानसर्दियों में उदयपुर मे पर्यटको की संख्या विशेष रूप से बढ़ जाती है। फतेह सागर झील, जग मंदिर, पिछोला झील और ऐसे कई जगह है जो देखने योग्य हैं।
Title 2
Title 2
औली, उत्तराखंडपहाड़ों पर बसी इस जगह से आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढ़के पर्वतों को देख सकते हैं।
जैसलमेर, राजस्थानसर्दियों के मौसम मे आप इस रेगिस्तानी शहर का लुफ्त उठा सकते हैं। रेगिस्तान में कैंपिंग, ऊँट की सवारी, टीलों पर चढ़ना, पैरासेलिंग और बहुत कुछ कर सकते हैं।
Title 2
Title 2
कच्छ का रण, गुजरातअगर आप सर्दियों के मौसम मे कुछ अलग अनुभव करना चाहते है, तो यहाँ का दीदार करें। ये जगह सफेद रेत के लिए जाना जाता है।
मसूरी, उत्तराखंडये जगह पहाड़ों की रानी' के नाम से मशहूर है। मानो ऐसा लगता है, जैसे की मसूरी बर्फबारी मे सफेद स्वर्ग में बदल जाती है।