अगर आप भी फरवरी में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये साउथ इंडियन ट्रैवेल डेस्टिनेशन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैंअगर आप भी फरवरी में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये साउथ इंडियन ट्रैवेल डेस्टिनेशन आपके लिए बिलकुल परफेक्ट हैंधुंध से ढके चाय के बागान, झरने, ट्रेकिंग और टी फैक्ट्री देखना एक अनूठा अनुभव होगा. फरवरी में मुन्नार एक बेस्ट ट्रैवेल ऑप्शन हैमुन्नार, केरलअगर आपको हिल स्टेशन पसंद हैं तो प्रकृति की गोद में बसा ऊटी आपका मन मोह लेगाऊटी , तमिलनाडुअगर आप भी कॉफ़ी लवर हैं, तो कुर्ग के कॉफी के बागान आपके दिल में बस जायेंगेकूर्ग , कर्नाटकअगर आपको भी एडवेंचर और वॉटर स्पोर्ट्स में मजा आता है, तो अंडमान से बेहतर कुछ नहीं हो सकताअंडमान आइलैंड फ्रांसीसी औपनिवेशिक शैली की सड़कें और सुंदर बीचेस वाला पुडुचेरी रिलैक्सेशन के लिए बेस्ट प्लेस हैं पुडुचेरी