वॉटर हीटर रॉड पानी को गर्म तो करती हैं लेकिन ये काफी खतरनाक भी होती हैं।
अगर आप इमर्शन रॉड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप ठंड से बचने के लिए वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो आपको पुराने हीटर रॉड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
हमेशा प्लास्टिक की बाल्टी में वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल करें। इसे गलती से भी लोहे की बाल्टी में न रखें।
वॉटर हीटर रॉड को पानी में डालने के बाद ही उसका स्विच ऑन करें। स्विच ऑन करने के बाद बाल्टी को न छुएं।
अगर बाल्टी में पानी कम है तो हीटर चालू होने पर उसमें कभी भी पानी न डालें। इससे आपको तेज बिजली का झटका लग सकता है।
कई लोग वॉटर हीटर रॉड को घंटों तक ऑन रखते हैं। ऐसी गलती कभी न करें।
अगर आप नया इमर्शन रॉड खरीदने जा रहे हैं तो ISI मार्क वाले हीटर ही खरीदें।
कई लोग इमर्शन रॉड को आधे बाल्टी से भी कम पानी में डाल देते हैं। ऐसी गलती कभी न करें।